ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 46:3 - सरल हिन्दी बाइबल

“अपनी सभी छोटी-बड़ी ढालों को तैयार कर लो, और युद्ध के लिए प्रस्थान करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अपनी विशाल और छोटी ढालों को तैयार करो। युद्ध के लिये कूच कर दो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उससेना के विषय:--ढालें और फरियां तैयार कर के लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘ओ सैनिकों, फरियां और ढालें तैयार करो और फिर युद्ध के लिए आगे बढ़ो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 46:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

भोजन की तैयारी हो गई और मेहमानों को बिठाया जा रहा है, शासकों उठो, ढालों पर तेल लगाओ!


“यह घोषणा मिस्र में तथा प्रचार मिगदोल में किया जाए; हां, प्रचार मैमफिस तथा ताहपनहेस में भी किया जाए: यह कहना: ‘तैयार होकर मोर्चे पर खड़े हो जाओ, क्योंकि तलवार तुम्हारे निकटवर्ती लोगों को निगल चुकी है.’


जाति-जाति के लोगों के बीच यह घोषणा करो: युद्ध की तैयारी करो! योद्धाओं को आव्हान करो! लड़ने वाले सब लोग निकट आये और आक्रमण करें.


हे नीनवेह, एक आक्रमण करनेवाला तुम्हारे विरुद्ध में आ रहा है. इसलिये गढ़ों की पहरेदारी करो, सड़कों की रखवाली करो, अपने आपको मजबूत बनाओ, अपने संपूर्ण सैन्य बल को एकत्र कर लो!


अपने सैनिकों के लिए पानी भर लो, अपनी सुरक्षा को मजबूत करो! मिट्टी को इकट्ठा करो, पैरों से कुचलकर उसका गारा बना डालो, ईंट बनाने के काम को सुधारो!