यशायाह 21:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 भोजन की तैयारी हो गई और मेहमानों को बिठाया जा रहा है, शासकों उठो, ढालों पर तेल लगाओ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 लोग सोचते हैं, सब कुछ ठीक है। लोग कहते हैं, “चौकी तैयारी करो और उस पर आसन बिछाओ, खाओ, पिओ!” किन्तु मेरा कहना है, “मुखियाओं! खड़े होओ और युद्ध की तैयारी करो।” उसी समय सैनिक कह रहे हैं, “पहरेदारों को तैनात करो! अधिकारियों, खड़े हो जाओ और अपनी ढालों को झलकाओ!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 भोजन की तैयारी हो रही है, पहरूए बैठाए जा रहे हैं, खाना-पीना हो रहा है। हे हाकिमो, उठो, ढाल में तेल मलो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे भोजन की तैयारी कर रहे हैं। दस्तरख्वान बिछा रहे हैं। वे खा-पी रहे हैं। ओ सामन्तो, उठो। ढाल को तेल पिलाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 भोजन की तैयारी हो रही है, पहरुए बैठाए जा रहे हैं, खाना–पीना हो रहा है। हे हाकिमो, उठो, ढाल में तेल मलो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 भोजन की तैयारी हो रही है, पहरुए बैठाए जा रहे हैं, खाना-पीना हो रहा है। हे हाकिमों, उठो, ढाल में तेल मलो! अध्याय देखें |