Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 46:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 ‘ओ सैनिकों, फरियां और ढालें तैयार करो और फिर युद्ध के लिए आगे बढ़ो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 “अपनी विशाल और छोटी ढालों को तैयार करो। युद्ध के लिये कूच कर दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 उससेना के विषय:--ढालें और फरियां तैयार कर के लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 “ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 “अपनी सभी छोटी-बड़ी ढालों को तैयार कर लो, और युद्ध के लिए प्रस्थान करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 “ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 46:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

वे भोजन की तैयारी कर रहे हैं। दस्‍तरख्‍वान बिछा रहे हैं। वे खा-पी रहे हैं। ओ सामन्‍तो, उठो। ढाल को तेल पिलाओ।


‘मिस्र देश में घोषणा करो, मिग्‍दोल में सुनाओ, मेमफिस और तहपन्‍हेस नगरों में घोषणा करो, और लोगों से यह कहो, “मरने के लिए तैयार हो जाओ, तुम्‍हारा वध करने के लिए तुम्‍हारे चारों और तलवार घूम रही है।”


तुम राष्‍ट्रों में यह घोषित करो: ‘युद्ध की तैयारी करो, योद्धाओं को उत्तेजित करो। सैनिक एकत्र हों, और वे चढ़ाई करें।


ओ नीनवे महानगर! विध्‍वंसक ने तुझ पर आक्रमण कर दिया। अत: परकोटों पर पहरेदार नियुक्‍त कर। मार्ग की चौकसी कर युद्ध के लिए तैयार हो। अपनी समस्‍त सैनिक शक्‍ति को एकत्र कर।


चाहे तू घेराबन्‍दी के समय के लिए, पानी की व्‍यवस्‍था कर ले, सुदृढ़ मोर्चाबन्‍दी कर ले, ईंट बनाने के लिए मिट्टी गूंध ले, ईंटों के सांचे ले आए,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों