मरकुस 3:19 - सरल हिन्दी बाइबल तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिसने मसीह येशु के साथ धोखा किया. पवित्र बाइबल तथा यहूदा इस्करियोती (जिसने आगे चल कर यीशु को धोखे से पकड़वाया था)। Hindi Holy Bible और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यूदस इस्करियोती को, जिसने येशु को पकड़वाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यहूदा इस्करियोती जिसने उसे पकड़वा भी दिया। नवीन हिंदी बाइबल और यहूदा इस्करियोती जिसने उसको पकड़वा भी दिया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहूदा इस्करियोती, जिसने उसे पकड़वा भी दिया। |
येशु अपना कथन समाप्त भी न कर पाए थे कि यहूदाह, जो बारह शिष्यों में से एक था, वहां आ पहुंचा. उसके साथ एक बड़ी भीड़ थी, जो तलवारें और लाठियां लिए हुए थी. ये सब प्रधान पुरोहितों और पुरनियों की ओर से भेजे गए थे.
आन्द्रेयास, फ़िलिप्पॉस, बारथोलोमेयॉस, मत्तियाह, थोमॉस, हलफ़ेयॉस के पुत्र याकोब, थद्देइयॉस, शिमओन कनानी
जब मसीह येशु किसी के घर में थे तो दोबारा एक बड़ी भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी—यहां तक कि उनके लिए भोजन करना भी असंभव हो गया.
कफ़रनहूम नगर पहुंचकर जब उन्होंने घर में प्रवेश किया मसीह येशु ने शिष्यों से पूछा, “मार्ग में तुम किस विषय पर विचार-विमर्श कर रहे थे?”
शिमओन के पुत्र कारियोतवासी यहूदाह के मन में शैतान यह विचार डाल चुका था कि वह मसीह येशु के साथ धोखा करे.
फिर भी तुममें कुछ हैं, जो मुझमें विश्वास नहीं करते.” मसीह येशु प्रारंभ से जानते थे कि कौन हैं, जो उनमें विश्वास नहीं करेंगे और कौन है वह, जो उनके साथ धोखा करेगा.
(उनका इशारा कारियोतवासी शिमओन के पुत्र यहूदाह की ओर था क्योंकि उन बारह शिष्यों में से वही मसीह येशु के साथ धोखा करने पर था.)