अहंकार और कुछ नहीं, कलह को ही जन्म देता है, किंतु वे, जो परामर्श का चालचलन करते हैं, बुद्धिमान प्रमाणित होते हैं.
मरकुस 10:41 - सरल हिन्दी बाइबल यह सुन शेष दस शिष्य याकोब और योहन पर नाराज़ हो गए. पवित्र बाइबल जब बाकी के दस शिष्यों ने यह सुना तो वे याकूब और यूहन्ना पर क्रोधित हुए। Hindi Holy Bible यह सुन कर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसयाने लगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ तो वे याकूब और योहन पर क्रुद्ध हो गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे। नवीन हिंदी बाइबल यह सुनकर दसों शिष्य याकूब और यूहन्ना से नाराज़ हो गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे। |
अहंकार और कुछ नहीं, कलह को ही जन्म देता है, किंतु वे, जो परामर्श का चालचलन करते हैं, बुद्धिमान प्रमाणित होते हैं.
उन सबको अपने पास बुलाकर मसीह येशु ने उनसे कहा, “वे, जो इस संसार में शासक हैं, अपने लोगों पर प्रभुता करते हैं तथा उनके बड़े अधिकारी उन पर अपना अधिकार दिखाया करते हैं,
यह जान प्रभु येशु ने उनसे कहा, “गैर-यहूदियों के राजा उन पर शासन करते हैं और वे, जिन्हें उन पर अधिकार है, उनके हितैषी कहलाते हैं.
स्वार्थ और झूठी बड़ाई से कुछ भी न करो, परंतु विनम्रता के साथ तुममें से प्रत्येक अपनी बजाय दूसरे को श्रेष्ठ समझे.
कहीं तुम यह तो नहीं सोच रहे कि पवित्र शास्त्र का यह कथन अर्थहीन है: वह आत्मा, जिसको उन्होंने हमारे भीतर बसाया है, बड़ी लालसा से हमारे लिए कामना करते हैं?