Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 10:41 - नवीन हिंदी बाइबल

41 यह सुनकर दसों शिष्य याकूब और यूहन्‍ना से नाराज़ हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

41 जब बाकी के दस शिष्यों ने यह सुना तो वे याकूब और यूहन्ना पर क्रोधित हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 यह सुन कर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसयाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ तो वे याकूब और योहन पर क्रुद्ध हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 यह सुन शेष दस शिष्य याकोब और योहन पर नाराज़ हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 10:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

अहंकार से झगड़े ही उत्पन्‍न‍ होते हैं; परंतु जो लोग सम्मति को मानते हैं, उनमें बुद्धि होती है।


यह सुनकर दसों शिष्य उन दोनों भाइयों से नाराज़ हो गए।


तब यीशु ने उन्हें अपने पास बुलाकर उनसे कहा,“तुम जानते हो कि जो गैरयहूदियों के शासक समझे जाते हैं, वे उन पर प्रभुता करते हैं और उनमें जो बड़े हैं वे उन पर अधिकार जताते हैं।


फिर उनमें एक विवाद भी हुआ कि हममें से कौन बड़ा समझा जाता है।


यीशु ने उनसे कहा,“गैरयहूदियों के राजा उन पर प्रभुता करते हैं, और जो उन पर अधिकार रखते हैं, वे परोपकारी कहलाते हैं।


भाईचारे की भावना से एक दूसरे से स्‍नेह रखो, आदर करने में एक दूसरे से आगे रहो,


स्वार्थ से या अहंकार से कुछ न करो, बल्कि दीनता से दूसरों को अपने से श्रेष्‍ठ समझो,


या तुम सोचते हो कि पवित्रशास्‍त्र व्यर्थ ही कहता है कि परमेश्‍वर जिसने आत्मा को हमारे भीतर बसाया है, वह उसकी तीव्र लालसा करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों