Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 10:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ तो वे याकूब और योहन पर क्रुद्ध हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

41 जब बाकी के दस शिष्यों ने यह सुना तो वे याकूब और यूहन्ना पर क्रोधित हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 यह सुन कर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसयाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

41 यह सुनकर दसों शिष्य याकूब और यूहन्‍ना से नाराज़ हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 यह सुन शेष दस शिष्य याकोब और योहन पर नाराज़ हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 10:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

अविवेकी मनुष्‍य घमण्‍ड के कारण लड़ाई-झगड़े मोल लेता है; पर दूसरों की सलाह माननेवाला मनुष्‍य निस्‍सन्‍देह बुद्धिमान है।


जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ, तब वे दोनों भाइयों पर नाराज हो गये।


येशु ने शिष्‍यों को अपने पास बुला कर उनसे कहा, “तुम जानते हो कि जो संसार के अधिपति माने जाते हैं, वे अपनी प्रजा पर निरंकुश शासन करते हैं और उनके सत्ता-धारी उन पर अधिकार जताते हैं।


शिष्‍यों में यह विवाद छिड़ गया कि हम में किस को सब से बड़ा समझा जाना चाहिए।


येशु ने उन से कहा, “संसार में राजा अपनी प्रजा पर निरंकुश शासन करते हैं और उनके अधिकारी ‘उपकारी’ कहलाना चाहते हैं।


आप सच्‍चे भाई-बहिनों की तरह एक दूसरे को हृदय से प्‍यार करें। हर व्यक्‍ति दूसरों को अपने से श्रेष्‍ठ माने।


आप दलबन्‍दी तथा मिथ्‍याभिमान से दूर रहें। हर व्यक्‍ति नम्रतापूर्वक दूसरों को अपने से श्रेष्‍ठ समझे।


क्‍या तुम समझते हो कि धर्मग्रन्‍थ अकारण कहता है कि परमेश्‍वर ने जिस आत्‍मा को हम में समाविष्‍ट किया, उस को वह बड़ी ममता से चाहता है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों