मत्ती 1:5 - सरल हिन्दी बाइबल सलमोन और राहाब से बोअज़, बोअज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद से यिशै तथा पवित्र बाइबल सलमोन से बोअज का जन्म हुआ। (बोअज की माँ का नाम राहब था।) बोअज और रूथ से ओबेद पैदा हुआ, ओबेद यिशै का पिता था। Hindi Holy Bible और सलमोन और राहब से बोअज उत्पन्न हुआ। और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ; और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सलमोन से राहाब द्वारा बोअज उत्पन्न हुआ। बोअज से रूत द्वारा ओबेद उत्पन्न हुआ। ओबेद से यिशय उत्पन्न हुआ, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सलमोन और राहाब से बोअज उत्पन्न हुआ, बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ, नवीन हिंदी बाइबल और सलमोन से राहब के द्वारा बोअज़ उत्पन्न हुआ, और बोअज़ से रूत के द्वारा ओबेद उत्पन्न हुआ, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सलमोन और राहाब से बोअज उत्पन्न हुआ, और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। |
यह विश्वास ही था कि नगरवधू राहाब ने गुप्तचरों का स्वागत मैत्री भाव में किया तथा आज्ञा न माननेवालों के साथ नाश नहीं हुई.
इसी प्रकार क्या राहाब वेश्या को भी धर्मी न माना गया, जब उसने उन गुप्तचरों को अपने घर में शरण दी और उन्हें एक भिन्न मार्ग से वापस भेजा?
इस प्रकार नावोमी मोआब देश से अपनी बहू रूथ के साथ, जो मोआब की रहनेवाली थी, लौट आई. बेथलेहेम नगर में यह जौ की कटाई का समय था.
उनके पुत्रों ने मोआब देश की ही युवतियों से विवाह कर लिया. एक का नाम था ओरपाह और दूसरी का रूथ. मोआब देश में उनके लगभग दस वर्ष रहने के बाद,