ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 99:2 - सरल हिन्दी बाइबल

ज़ियोन में याहवेह तेजस्वी हैं; वह समस्त राष्ट्रों के ऊपर बसे हैं.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा सिय्योन में महान है। सारे मनुष्यों का वही महान राजा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा सिय्योन में महान है; और वह देश देश के लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु सियोन में महान है; वह समस्‍त जातियों पर उन्नत है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा सिय्योन में महान् है; और वह देश देश के लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा सिय्योन में महान है; और वह सब लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा सिय्योन में महान है; और वह देश-देश के लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 99:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

याहवेह समस्त राष्ट्रों के ऊपर हैं, उनका तेज स्वर्ग से भी महान है.


उन्हीं ने जनताओं को हमारे अधीन कर दिया है, लोग हमारे पैरों के नीचे हो गए हैं.


संपूर्ण राष्ट्रों पर परमेश्वर का शासन है; परमेश्वर अपने महान सिंहासन पर विराजमान हैं.


ज़ियोन के परम सौंदर्य में, परमेश्वर तेज दिखा रहे हैं.


सामर्थ्य में किया गया उनका शासन सर्वदा है, सभी राष्ट्र उनकी दृष्टि में बने रहते हैं, कोई भी उनके विरुद्ध विद्रोह का विचार न करे.


क्योंकि याहवेह, आप समस्त रचना में सर्वोच्च हैं; समस्त देवताओं से आप कहीं अधिक महान एवं उत्तम ठहरे हैं.


ज़ियोन के लोगों, ऊंचे स्वर से जय जयकार करो, क्योंकि इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तुम्हारे साथ हैं.”


देशों के लोगों को कौन उत्तर देगा? “याहवेह ने ज़ियोन की नींव डाली है, उसमें दुखियों को शरण मिलेगी.”


“याहवेह ने याकोब में अनर्थ नहीं पाया, न उन्हें इस्राएल में विपत्ति दिखी है; याहवेह, जो उनके परमेश्वर हैं, उनके साथ हैं; उनके साथ राजा की ललकार रहती है.