Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 99:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 प्रभु सियोन में महान है; वह समस्‍त जातियों पर उन्नत है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यहोवा सिय्योन में महान है। सारे मनुष्यों का वही महान राजा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 यहोवा सिय्योन में महान है; और वह देश देश के लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 यहोवा सिय्योन में महान् है; और वह देश देश के लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 यहोवा सिय्योन में महान है; और वह सब लोगों के ऊपर प्रधान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 ज़ियोन में याहवेह तेजस्वी हैं; वह समस्त राष्ट्रों के ऊपर बसे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 99:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु समस्‍त राष्‍ट्रों के ऊपर महान है, उसकी महिमा आकाश से ऊंची है!


उसने जातियों को हमारे अधीन और राष्‍ट्रों को हमारें चरणों-तले किया है।


परमेश्‍वर समस्‍त राज्‍यों पर राज्‍य करता है; परमेश्‍वर अपने पवित्र सिंहासन पर विराजता है।


साकार सौन्‍दर्य-सियोन से परमेश्‍वर प्रकाशमान हुआ।


वह अपनी शक्‍ति से सदा शासन करता है। उसकी आंखें राष्‍ट्रों का अवलोकन करती हैं; अत: विद्रोही गर्व से न फूलें। सेलाह


हे प्रभु, तू ही, समस्‍त पृथ्‍वी पर सर्वोच्‍च है; तू समस्‍त देवताओं के ऊपर अत्‍यन्‍त उन्नत है।


ओ सियोन के निवासियो, जयजयकार करो, आनन्‍द से गीत गाओ; तुम्‍हारे मध्‍य रहनेवाला इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर महान है।”


राष्‍ट्र के राजदूतों को क्‍या उत्तर देना चाहिए? यह कि प्रभु ने सियोन की नींव डाली है, उसकी प्रजा के दु:खी जन उसमें शरण लेंगे।


उसने याकूब में बुराई नहीं देखी, और न इस्राएल में कष्‍ट देखा। उनका प्रभु परमेश्‍वर उनके साथ है; वह उनका राजा है। उनमें राजा का जय-जयकार होता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों