यह इसलिये, कि मैं उन दीनों की सहायता के लिए तत्पर रहता था, जो सहायता की दोहाई लगाते थे. तथा उन पितृहीनों की, जिनका सहायक कोई नहीं है.
भजन संहिता 82:4 - सरल हिन्दी बाइबल दुर्बल एवं दीनों को छुड़ा लो; दुष्ट के फंदे से उन्हें बचा लो. पवित्र बाइबल दीन और असहाय जन की रक्षा कर। दुष्टों के चंगुल से उनको बचा ले। Hindi Holy Bible कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) असहाय और दरिद्र को मुक्त करो, दुर्जन के हाथ से उन्हें छुड़ाओ।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ।” नवीन हिंदी बाइबल कंगालों और निर्धनों को बचाओ; उन्हें दुष्टों के हाथों से छुड़ाओ।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कंगाल और निर्धन को बचा लो; दुष्टों के हाथ से उन्हें छुड़ाओ।” |
यह इसलिये, कि मैं उन दीनों की सहायता के लिए तत्पर रहता था, जो सहायता की दोहाई लगाते थे. तथा उन पितृहीनों की, जिनका सहायक कोई नहीं है.
यह याहवेह का आदेश है: तुम्हारा न्याय निस्सहाय हो. व्यवहार सद्वृत्त तथा उसे मुक्त कर दो जिसे अत्याचारियों ने अपने अधीन रख लूट लिया है. इसके सिवा विदेशी, पितृहीन तथा विधवा के प्रति न तो तुम्हारा व्यवहार प्रतिकूल हो और न हिंसक, इस स्थान पर निस्सहाय की हत्या न की जाए.