भजन संहिता 140:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 मैं जानता हूं कि याहवेह दुखित का पक्ष अवश्य लेंगे तथा दीन को न्याय भी दिलाएंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 मैं जानता हूँ यहोवा कंगालों का न्याय खराई से करेगा। परमेश्वर असहायों की सहायता करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 हे यहोवा, मुझे निश्चय है कि तू दीन जन का और दरिद्रों का न्याय चुकाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 मैं यह जानता हूं कि प्रभु पीड़ित के पक्ष में निर्णय देता है; वह दरिद्र को न्याय दिलाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 हे यहोवा, मुझे निश्चय है कि तू दीन जन का और दरिद्रों का न्याय चुकाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 मैं जानता हूँ कि यहोवा दीन जन का और कंगालों का न्याय चुकाएगा। अध्याय देखें |