इससे याहवेह बछड़े के बलि अर्पण से अधिक प्रसन्न होंगे; अथवा सींग और खुरयुक्त सांड़ की बलि से.
भजन संहिता 50:13 - सरल हिन्दी बाइबल क्या बैलों का मांस मेरा आहार है और बकरों का रक्त मेरा पेय? पवित्र बाइबल मैं बैलों का माँस खाया नहीं करता हूँ। बकरों का रक्त नहीं पीता।” Hindi Holy Bible क्या मैं बैल का मांस खाऊं, वा बकरों का लोहू पीऊं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या मैं बैल का मांस खाता हूँ, और बकरे का रक्त पीता हूँ? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ? नवीन हिंदी बाइबल क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या मैं बैल का माँस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ? |
इससे याहवेह बछड़े के बलि अर्पण से अधिक प्रसन्न होंगे; अथवा सींग और खुरयुक्त सांड़ की बलि से.
दरिद्रों के लिए यह हर्ष का विषय होगा. तुम, जो परमेश्वर के खोजी हो, इससे नया बल प्राप्त करो!
“ ‘यदि वह इसे आभार के रूप में भेंट करता है, तो वह आभार-बलि के साथ तेल से सनी हुई खमीर रहित रोटी, तेल से चुपड़ी पपड़ी तथा तेल से सनी हुई मैदे की रोटी भेंट करे.
परमेश्वर आत्मा हैं इसलिये आवश्यक है कि उनके भक्त अपनी आत्मा और सच्चाई में उनकी आराधना करें.”
प्रिय भाई बहिनो, परमेश्वर की बड़ी दया के प्रकाश में तुम सबसे मेरी विनती है कि तुम अपने शरीर को परमेश्वर के लिए परमेश्वर को भानेवाला जीवन तथा पवित्र बलि के रूप में भेंट करो. यही तुम्हारी आत्मिक आराधना की विधि है.
वे देवता, जो उनकी बलियों की वसा का सेवन करते रहे थे, और उनकी भेंट से दाखमधु का पान किया था? वे तुम्हारी सहायता के लिए सक्रिय हो जाएं! हो जाएं वे तुम्हारा आश्रय-स्थल!
वे लोगों को पर्वतों पर आमंत्रित करेंगे वहां वे उपयुक्त बलि चढ़ाएंगे; वे महासागर से उत्पन्न की भरपूरी के स्वामी होंगे, वे बालू में छुपे हुए खजाने प्राप्त करेंगे.”