व्यवस्थाविवरण 32:38 - सरल हिन्दी बाइबल38 वे देवता, जो उनकी बलियों की वसा का सेवन करते रहे थे, और उनकी भेंट से दाखमधु का पान किया था? वे तुम्हारी सहायता के लिए सक्रिय हो जाएं! हो जाएं वे तुम्हारा आश्रय-स्थल! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 लोगों के ये देव, बलि की चर्बी खाते थे, और पीते थे मदिरा, मदिरा की भेंट की। अतः उठें ये देव, मदद करें तेरी करें तुम्हारी ये रक्षा! अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 जो उनके बलिदानों की चर्बी खाते, और उनके तपावनोंका दाखमधु पीते थे? वे ही उठ कर तुम्हारी सहायता करें, और तुम्हारी आड़ हों! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 जिन्होंने तुम्हारे बलि-पशु की चर्बी खाई थी, जिन्होंने तुम्हारी पेय-बलि का रस पिया था, अब वे देवता उठें, और तुम्हारी सहायता करें। वे ही तुम्हारी रक्षा करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 जो उनके बलिदानों की चर्बी खाते, और उनके तपावनों का दाखमधु पीते थे? वे ही उठकर तुम्हारी सहायता करें, और तुम्हारी आड़ हों! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 जो उनके बलिदानों की चर्बी खाते, और उनके तपावनों का दाखमधु पीते थे? वे ही उठकर तुम्हारी सहायता करें, और तुम्हारी आड़ हों! अध्याय देखें |