भजन संहिता 44:25 - सरल हिन्दी बाइबल हमारे प्राण धूल में मिल ही चुके हैं; हमारा पेट भूमि से जा लगा है. पवित्र बाइबल हमको धूल में पटक दिया गया है। हम औंधे मुँह धरती पर पड़े हुए हैं। Hindi Holy Bible हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा पेट भूमि से सट गया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारे प्राण धूल में मिल गए हैं, और पेट भूमि से चिपक गया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा पेट भूमि से सट गया है। नवीन हिंदी बाइबल हमारा प्राण धूल में पड़ा है; हमारी देह भूमि पर औंधे मुँह पड़ी है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा शरीर भूमि से सट गया है। |
मेरा प्राण नीचे धूलि में जा पड़ा है; अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए.
मैं युवावस्था से आक्रांत और मृत्यु के निकट रहा हूं; मैं आपके आतंक से ताड़ना भोग रहा हूं तथा मैं अब दुःखी रह गया हूं.
इसे मैं तुम्हें दुःख देने वालो के हाथ में दे दूंगा, जिन्होंने तुमसे कहा था, ‘भूमि पर लेटो, कि हम तुम पर से होकर चल सकें.’ तुमने अपनी पीठ भूमि पर करके मार्ग बनाया, ताकि वे उस पर चलें.”
जिनका आहार उत्कृष्ट भोजन हुआ करता था, आज गलियों में नष्ट हुए जा रहे हैं. जिनके परिधान बैंगनी वस्त्र हुआ करते थे, आज भस्म में बैठे हुए हैं.