ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 2:11 - सरल हिन्दी बाइबल

श्रद्धा भाव में याहवेह की आराधना करो; थरथराते हुए आनंद मनाओ.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम अति भय से यहोवा की आज्ञा मानों।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और कांपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भयभाव से प्रभु की सेवा करो, कांपते हुए उसके चरण चूमो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

भय के साथ यहोवा की आराधना करो, और काँपते हुए मगन होओ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो। (फिलि. 2:12)

अध्याय देखें



भजन संहिता 2:11
9 क्रॉस रेफरेंस  

जब सात्विक एकत्र होते हैं, वहां परमेश्वर के प्रति गहन श्रद्धा व्याप्‍त होता है; सभी के मध्य वही सबसे अधिक श्रद्धा योग्य हैं.


यह याहवेह का शासन है, पृथ्वी उल्‍लसित हो; दूर के तटवर्ती क्षेत्र आनंद मनाएं.


याहवेह शासक हैं, राष्ट्र कांपते रहें; उन्होंने अपना आसन करूबों के मध्य स्थापित किया है, पृथ्वी कांप जाए.


इसलिये, मेरे प्रिय भाई बहनो, जिस प्रकार तुम हमेशा आज्ञाकारी रहे हो—न केवल मेरी उपस्थिति में परंतु उससे भी अधिक मेरी अनुपस्थिति में—अपने उद्धार के कार्य को पूरा करने की ओर डरते और कांपते हुए बढ़ते जाओ,


इसका ध्यान रहे कि तुम उनकी आज्ञा न टालो, जो तुमसे बातें कर रहे हैं. जब वे दंड से न बच सके, जिन्होंने उनकी आज्ञा न मानी, जिन्होंने उन्हें पृथ्वी पर चेतावनी दी थी, तब हम दंड से कैसे बच सकेंगे यदि हम उनकी न सुनें, जो स्वर्ग से हमें चेतावनी देते हैं?