ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 128:6 - सरल हिन्दी बाइबल

वस्तुतः, तुम अपनी संतान की भी संतान देखने के लिए जीवित रहो. इस्राएल राष्ट्र में शांति स्थिर रहे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू अपने नाती पोतों को देखने के लिये जीता रहे यह मेरी कामना है। इस्राएल में शांति रहे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वरन तू अपने नाती- पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और तू अपने पुत्र-पौत्रादि को देखे! इस्राएल को शान्‍ति मिले!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वरन् तू अपने नाती–पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू अपने नाती-पोतों को भी देखे! इस्राएल को शांति मिले!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वरन् तू अपने नाती-पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें



भजन संहिता 128:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

योसेफ़ को देखते हुए इस्राएल ने कहा, “मैंने यह न सोचा था कि तुम्हें फिर से देख पाऊंगा, किंतु परमेश्वर ने मुझे तुम्हारी संतान तक देखने का सौभाग्य दिया.”


योसेफ़ ने एफ्राईम की तीसरी पीढ़ी भी देखी तथा मनश्शेह के पोते, जो माखीर के पुत्र थे, उन्हें भी जन्म के बाद योसेफ़ के घुटनों पर रखा गया.


इसके बाद अय्योब एक सौ चालीस वर्ष और जीवित रहे. उन्होंने चार पीढ़ियों तक अपने पुत्र तथा पौत्र देखे.


उन्हें, जो दुष्टता के मार्ग की ओर मुड़ जाते हैं, याहवेह उन्हें दुष्टों के साथ काट देंगे. इस्राएल राष्ट्र में शांति व्याप्‍त हो.


वयोवृद्धों का गौरव उनके नाती-पोतों में होता है, तथा संतान का गौरव उनके माता-पिता में.


क्योंकि याहवेह यों कहते हैं: “तुम यह देखोगे, कि मैं उसमें शांति नदी के समान, और अन्यजातियों के धन को बाढ़ के समान बहा दूंगा; और तुम उसमें से पियोगे तथा तुम गोद में उठाए जाओगे तुम्हें घुटनों पर बैठाकर पुचकारा जाएगा.


कि वह मुझमें अपने पुत्र को प्रकट करें कि मैं गैर-यहूदियों में उनका प्रचार करूं, इसके विषय में मैंने तुरंत न तो किसी व्यक्ति से सलाह ली