Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 128:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 वरन् तू अपने नाती-पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तू अपने नाती पोतों को देखने के लिये जीता रहे यह मेरी कामना है। इस्राएल में शांति रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 वरन तू अपने नाती- पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 और तू अपने पुत्र-पौत्रादि को देखे! इस्राएल को शान्‍ति मिले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 वरन् तू अपने नाती–पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 तू अपने नाती-पोतों को भी देखे! इस्राएल को शांति मिले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 128:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, “मुझे आशा न थी, कि मैं तेरा मुख फिर देखने पाऊँगा: परन्तु देख, परमेश्वर ने मुझे तेरा वंश भी दिखाया है।”


और यूसुफ एप्रैम के परपोतों तक को देखने पाया और मनश्शे के पोते, जो माकीर के पुत्र थे, वे उत्पन्न हुए और यूसुफ ने उन्हें गोद में लिया।


इसके बाद अय्यूब एक सौ चालीस वर्ष जीवित रहा, और चार पीढ़ी तक अपना वंश देखने पाया।


परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गों में चलते हैं, उनको यहोवा अनर्थकारियों के संग निकाल देगा! इस्राएल को शान्ति मिले! (नीति. 2:15)


बूढ़ों की शोभा उनके नाती पोते हैं; और बाल-बच्चों की शोभा उनके माता-पिता हैं।


क्योंकि यहोवा यह कहता है, “देखो, मैं उसकी ओर शान्ति को नदी के समान, और जाति-जाति के धन को नदी की बाढ़ के समान बहा दूँगा; और तुम उससे पीओगे, तुम उसकी गोद में उठाए जाओगे और उसके घुटनों पर कुदाए जाओगे।


कि मुझ में अपने पुत्र को प्रगट करे कि मैं अन्यजातियों में उसका सुसमाचार सुनाऊँ; तो न मैंने माँस और लहू से सलाह ली;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों