आपके उपदेशों का पालन करते जाना ही मेरी चर्या है.
इसलिए यह होता है कि मैं सावधानी से तेरे आदेशों को पालता हूँ।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था॥
यह आशिष मुझे प्राप्त हुई, क्योंकि मैंने तेरे आदेश माने थे।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। ख़ेथ
मेरे साथ इसलिए ऐसा हुआ है क्योंकि मैं तेरे उपदेशों को मानता हूँ।
यह मुझसे इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। हेथ
जिन्हें आपकी व्यवस्था से प्रेम है, उनको बड़ी शांति मिलती रहती है, वे किसी रीति से विचलित नहीं हो सकते.