भजन संहिता 119:165 - सरल हिन्दी बाइबल165 जिन्हें आपकी व्यवस्था से प्रेम है, उनको बड़ी शांति मिलती रहती है, वे किसी रीति से विचलित नहीं हो सकते. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल165 वे व्यक्ति सच्ची शांती पायेंगे, जिन्हें तेरी शिक्षाएँ भाती हैं। उसको कुछ भी गिरा नहीं पायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible165 तेरी व्यवस्था से प्रीति रखने वालों को बड़ी शान्ति होती है; और उन को कुछ ठोकर नहीं लगती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)165 प्रभु, तेरी व्यवस्था के प्रेमियों को अपार शांति मिलती है, उन्हें कोई बाधा नहीं होती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)165 तेरी व्यवस्था से प्रीति रखनेवालों को बड़ी शान्ति होती है; और उनको कुछ ठोकर नहीं लगती। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल165 तेरी व्यवस्था से प्रीति रखनेवालों को बड़ी शांति मिलती है, और उन्हें किसी बात से ठोकर नहीं लगती। अध्याय देखें |