ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 114:3 - सरल हिन्दी बाइबल

यह देख समुद्र पलायन कर गया, और यरदन नदी विपरीत दिशा में प्रवाहित होने लगी;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसे लाल सागर देखा, वह भाग खड़ा हुआ। यरदन नदी उलट कर बह चली।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

समुद्र देखकर भागा, यर्दन नदी उलटी बही।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सागर यह देखकर भागा, यर्दन नदी उल्‍टी बहने लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही। (भज. 77:16)

अध्याय देखें



भजन संहिता 114:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

किंतु जब आपने फटकार लगाई, तब जल हट गया, आपके गर्जन समान आदेश से जल-राशियां भाग खड़ी हुई;


परमेश्वर ने लाल सागर को डांटा और वह सूख गया; परमेश्वर उन्हें उस गहराई में से इस प्रकार लेकर आगे बढ़ते गए मानो वे वन के मार्ग पर चल रहे हों.


आपने ही झरने और धाराएं प्रवाहित की; और आपने ही सदा बहने वाली नदियों को सुखा दिया.


परमेश्वर, महासागर ने आपकी ओर दृष्टि की, महासागर ने आपकी ओर दृष्टि की और छटपटाने लगा; महासागर की गहराइयों तक में उथल-पुथल हो गई.


मेघों ने जल वृष्टि की, स्वर्ग में मेघ की गरजना गूंज उठी; आपके बाण इधर-उधर-सर्वत्र बरसने लगे.


मोशेह ने समुद्र के ऊपर अपना हाथ बढ़ाया और याहवेह ने रात भर तेज हवा बहाई और समुद्र को दो भाग करके जल को पीछे हटा दिया, जिससे बीच की ज़मीन सूखी हो गयी.


आपके नथुनों की सांस से समुद्र का जल इकट्ठा हो गया और जल का बहाव रुक जाता है. बढ़ता पानी दीवार की तरह उठ खड़ा हुआ, समुद्र के हृदय में गहरा जल जमा हो गया!


जिन्होंने अपने प्रतापी हाथों को मोशेह के दाएं हाथ में कर दिया, जिन्होंने सागर को दो भाग कर दिया, और अपना नाम सदा का कर दिया,


आपने पानी के बड़े भंडार को मथते हुए समुद्र को अपने घोड़ों से रौंदा.