नीतिवचन 5:8 - सरल हिन्दी बाइबल तुम उससे दूर ही दूर रहना, उसके घर के द्वार के निकट भी न जाना, पवित्र बाइबल तुम ऐसी राह चलो, जो उससे सुदूर हो। उसके घर—द्वार के पास तक मत जाना। Hindi Holy Bible ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परायी स्त्री से सदा दूर रहना; उसके घर के द्वार पर कदम भी मत रखना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना; नवीन हिंदी बाइबल ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसके घर के द्वार के पास भी न जा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना; |
कहीं ऐसा न हो कि तुम अपना सम्मान किसी अन्य को सौंप बैठो और तुम्हारे जीवन के दिन किसी क्रूर के वश में हो जाएं,
तुम्हारा हृदय कभी भी ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, उसके आचार-व्यवहार देखकर बहक न जाना,
यह युवक उस मार्ग पर जा रहा था, जो इस स्त्री के घर की ओर जाता था, सड़क की छोर पर उसका घर था.
उसके घर के द्वार पर ही अपना आसन लगाया है, जब वह नगर में होती है तब वह अपने लिए सर्वोच्च आसन चुन लेती है,
हमें परीक्षा से बचाकर उस दुष्ट से हमारी रक्षा कीजिए क्योंकि राज्य, सामर्थ्य तथा प्रताप सदा-सर्वदा आप ही का है, आमेन.