Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 5:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 तुम ऐसी राह चलो, जो उससे सुदूर हो। उसके घर—द्वार के पास तक मत जाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 परायी स्‍त्री से सदा दूर रहना; उसके घर के द्वार पर कदम भी मत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 ऐसी स्‍त्री से दूर ही रह, और उसके घर के द्वार के पास भी न जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 तुम उससे दूर ही दूर रहना, उसके घर के द्वार के निकट भी न जाना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 5:8
9 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍टों की राह में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।


उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा।


कहीं ऐसा न हो कि तू अपना यश औरों के हाथ, और अपना जीवन क्रूर जन के वश में कर दे;


तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, और उसकी डगरों में भूल कर न जाना;


वह उस स्त्री के घर के कोने के पास की सड़क पर चला जाता था, और उसने उसके घर का मार्ग लिया।


वह अपने घर के द्वार में, और नगर के ऊँचे स्थानों में अपने आसन पर बैठी हुई


‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; (क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं।’ आमीन।)


अन्धकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो, वरन् उन पर उलाहना दो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों