Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 5:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 ऐसी स्‍त्री से दूर ही रह, और उसके घर के द्वार के पास भी न जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 तुम ऐसी राह चलो, जो उससे सुदूर हो। उसके घर—द्वार के पास तक मत जाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 परायी स्‍त्री से सदा दूर रहना; उसके घर के द्वार पर कदम भी मत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 तुम उससे दूर ही दूर रहना, उसके घर के द्वार के निकट भी न जाना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 5:8
9 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।


उससे दूर रह, उसके पास से भी न जाना, उससे कतराकर आगे बढ़ जा।


कहीं ऐसा न हो कि तू अपना मान-सम्मान औरों को, और अपना जीवन किसी निर्दयी को सौंप दे;


तेरा मन ऐसी स्‍त्री के मार्गों की ओर न फिरे, तू उसकी राहों में भूलकर भी न जाना।


वह उस गली के मोड़ तक गया जहाँ वह स्‍त्री रहती थी, फिर उसने उसके घर का मार्ग लिया।


वह अपने घर के द्वार पर बैठी है; वह नगर के ऊँचे स्थानों में अपने आसन पर है,


हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]


अंधकार के निष्फल कार्यों में सहभागी न हो, बल्कि उन्हें प्रकाश में लाओ;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों