ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 4:14 - सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों के मार्ग पर पांव न रखना, दुर्जनों की राह पर पांव न रखना.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू दुष्टों के पथ पर चरण मत रख या पापी जनों की राह पर मत चल।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दुष्टों की बाट में पांव न धरना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्‍कर्मी के पथ पर चलना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दुष्‍टों की राह में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें



नीतिवचन 4:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

कैसा धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की सम्मति का आचरण नहीं करता, न पापियों के मार्ग पर खड़ा रहता और न ही उपहास करनेवालों की बैठक में बैठता है,


मेरे पुत्र, यदि पापी तुम्हें प्रलोभित करें, उनसे सहमत न हो जाना.


मेरे पुत्र, उनके इस मार्ग के सहयात्री न बन जाना, उनके मार्गों का चालचलन करने से अपने पैरों को रोके रखना;


वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.


कहीं ऐसा न हो कि तुम भी उसी के समान बन जाओ और स्वयं किसी फंदे में जा फंसो.


दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;


इससे दूर ही दूर रहना, उस मार्ग पर कभी न चलना; इससे मुड़कर आगे बढ़ जाना.


तुम उससे दूर ही दूर रहना, उसके घर के द्वार के निकट भी न जाना,


यह युवक उस मार्ग पर जा रहा था, जो इस स्त्री के घर की ओर जाता था, सड़क की छोर पर उसका घर था.


अपना भोला चालचलन छोड़कर; समझ का मार्ग अपना लो और जीवन में प्रवेश करो.”


धोखे में मत रहना: बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है.