नीतिवचन 25:4 - सरल हिन्दी बाइबल चांदी में से खोट दूर कर दो, तो चांदीकार के लिए शुद्ध चांदी शेष रह जाती है. पवित्र बाइबल जैसे चाँदी से खोट का दूर करना, सुनार को उपयोगी होता है, Hindi Holy Bible चान्दी में से मैल दूर करने पर सुनार के लिये एक पात्र हो जाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चांदी में से धातु-मैल निकाल लेने के पश्चात् चांदी शुद्ध हो जाती है, और सुनार उससे पात्र बनाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है। नवीन हिंदी बाइबल जब चाँदी की अशुद्धता दूर कर दी जाती है तो वह सुनार के काम की वस्तु बन जाती है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है। |
चांदी की परख कुठाली से तथा स्वर्ण की भट्टी से की जाती है, किंतु हृदयों की परख याहवेह करते हैं.
कुटिल हृदय के व्यक्ति के चिकने-चुपड़े शब्द वैसे ही होते हैं, जैसे मिट्टी के पात्र पर चढ़ाई गई चांदी का कीट.
“हे मनुष्य के पुत्र, इस्राएल के लोग मेरे लिये मैल बन गये हैं. वे सब भट्टी में छोड़े गए तांबा, टीन, लोहा और सीसा हैं. वे चांदी के मैल हैं.
कि मसीह येशु के दोबारा आगमन के अवसर पर तुम्हारे विश्वास के प्रमाण का परिणाम प्रशंसा, गौरव और सम्मान में देखा जा सके. तुम्हारा यह विश्वास नाशमान सोने से कहीं अधिक कीमती है—यद्यपि इसे आग में परखा जाता है.