Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 25:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 जैसे चाँदी से खोट का दूर करना, सुनार को उपयोगी होता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 चान्दी में से मैल दूर करने पर सुनार के लिये एक पात्र हो जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 चांदी में से धातु-मैल निकाल लेने के पश्‍चात् चांदी शुद्ध हो जाती है, और सुनार उससे पात्र बनाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 जब चाँदी की अशुद्धता दूर कर दी जाती है तो वह सुनार के काम की वस्तु बन जाती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 25:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि हे परमेश्वर तूने हमको जाँचा; तूने हमें चाँदी के समान ताया था। (1 पत. 1:7, यशा. 48:10)


चाँदी के लिये कुठाली, और सोने के लिये भट्ठी होती है, परन्तु मनों को यहोवा जाँचता है। (1 पत. 1:17)


स्वर्ग की ऊँचाई और पृथ्वी की गहराई और राजाओं का मन, इन तीनों का अन्त नहीं मिलता।


जैसा कोई चाँदी का पानी चढ़ाया हुआ मिट्टी का बर्तन हो, वैसा ही बुरे मनवाले के प्रेम भरे वचन होते हैं।


“हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल का घराना मेरी दृष्टि में धातु का मैल हो गया है; वे सब के सब भट्ठी के बीच के पीतल और राँगे और लोहे और शीशे के समान बन गए; वे चाँदी के मैल के समान हो गए हैं।


और यह इसलिए है कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशवान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा, महिमा, और आदर का कारण ठहरे। (अय्यू. 23:10, भज. 66:10, यशा. 48:10, याकू. 1:12)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों