नीतिवचन 25:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 जब चाँदी की अशुद्धता दूर कर दी जाती है तो वह सुनार के काम की वस्तु बन जाती है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 जैसे चाँदी से खोट का दूर करना, सुनार को उपयोगी होता है, अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 चान्दी में से मैल दूर करने पर सुनार के लिये एक पात्र हो जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 चांदी में से धातु-मैल निकाल लेने के पश्चात् चांदी शुद्ध हो जाती है, और सुनार उससे पात्र बनाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 चाँदी में से मैल दूर करने पर वह सुनार के लिये काम की हो जाती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 चांदी में से खोट दूर कर दो, तो चांदीकार के लिए शुद्ध चांदी शेष रह जाती है. अध्याय देखें |