कैसा धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की सम्मति का आचरण नहीं करता, न पापियों के मार्ग पर खड़ा रहता और न ही उपहास करनेवालों की बैठक में बैठता है,
नीतिवचन 24:1 - सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना; पवित्र बाइबल दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर। Hindi Holy Bible बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जनों की सम्पत्ति देखकर उनसे ईष्र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्छा करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना; नवीन हिंदी बाइबल दुष्ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना; |
कैसा धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की सम्मति का आचरण नहीं करता, न पापियों के मार्ग पर खड़ा रहता और न ही उपहास करनेवालों की बैठक में बैठता है,
याहवेह के सामने चुपचाप रहकर धैर्यपूर्वक उन पर भरोसा करो; जब दुष्ट पुरुषों की युक्तियां सफल होने लगें अथवा जब वे अपनी बुराई की योजनाओं में सफल होने लगें तो मत कुढ़ो!
वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.
दुष्टों को देख तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या न जागे, तुम सर्वदा याहवेह के प्रति श्रद्धा में आगे बढ़ते जाओ.