फिर याहवेह परमेश्वर ने मिट्टी से मनुष्य को बनाया तथा उसके नाक में जीवन की सांस फूंक दिया. इस प्रकार मनुष्य जीवित प्राणी हो गया.
नीतिवचन 20:27 - सरल हिन्दी बाइबल मनुष्य की आत्मा याहवेह द्वारा प्रज्वलित वह दीप है, जिसके प्रकाश में वह उसके मन की सब बातों का ध्यान कर लेते हैं. पवित्र बाइबल यहोवा का दीपक जन की आत्मा को जाँच लेता, और उसके अन्तरात्मा स्वरूप को खोज लेता है। Hindi Holy Bible मनुष्य की आत्मा यहोवा का दीपक है; वह मन की सब बातों की खोज करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मनुष्य की चेतना प्रभु का दीपक है, जो मनुष्य के सब भीतरी अंगों को प्रकाश देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मनुष्य की आत्मा यहोवा का दीपक है; वह मन की सब बातों की खोज करता है। नवीन हिंदी बाइबल मनुष्य की आत्मा यहोवा का दीपक है, जो मनुष्य के सब भीतरी भागों को खोजता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मनुष्य की आत्मा यहोवा का दीपक है; वह मन की सब बातों की खोज करता है। (1 कुरि. 2:11) |
फिर याहवेह परमेश्वर ने मिट्टी से मनुष्य को बनाया तथा उसके नाक में जीवन की सांस फूंक दिया. इस प्रकार मनुष्य जीवित प्राणी हो गया.
वस्तुतः सर्वशक्तिमान की श्वास तथा परमेश्वर का आत्मा ही है, जो मनुष्य में ज्ञान प्रगट करता है.
स्वामीश्रद्धा तथा सच्चाई ही राजा को सुरक्षित रखती हैं; तथा बिना पक्षपात का न्याय उसके सिंहासन की स्थिरता होती है.
बुराई को छोड़ने के लिए अनिवार्य है वह प्रहार, जो घायल कर दे; कोड़ों की मार मन को स्वच्छ कर देती है.
इसके द्वारा वे यह प्रदर्शित करते हैं कि उनके हृदयों पर व्यवस्था लिखी है. इसकी गवाह है उनकी अंतरात्मा, जो उन पर दोष लगाने या उनके बचाव के द्वारा स्थिति का अनुमान लगाती है.
मनुष्यों में मनुष्य की अंतरात्मा के अतिरिक्त अन्य कोई भी उनके मन की बातों को नहीं जानता.