तीस से पचास वर्ष की आयु के सभी पुरुषों की गिनती करनी है. ये सभी वे होंगे, जो मिलनवाले तंबू में सेवा के लिए चुने जाते हैं.
गिनती 8:25 - सरल हिन्दी बाइबल पचास वर्ष की अवस्था होने पर वे यह सेवा समाप्त कर सेवा निवृत्त हो जाएंगे. पवित्र बाइबल जब कोई व्यक्ति पचास वर्ष का हो जाए तो उसे नित्य के कामों से छुट्टी लेनी चाहिए। उसे पून: काम करने की आवश्यकता नहीं है। Hindi Holy Bible और जब पचास वर्ष के हों तो फिर उस सेवा के लिये न आए और न काम करें; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु वे पचास वर्ष की आयु में सेवा-मुक्त हो जाएँगे। इसके आगे वे सेवा-कार्य नहीं करेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जब पचास वर्ष के हों तो फिर उस सेवा के लिये न आएँ और न काम करें; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब पचास वर्ष के हों तो फिर उस सेवा के लिये न आए और न काम करें; |
तीस से पचास वर्ष की आयु के सभी पुरुषों की गिनती करनी है. ये सभी वे होंगे, जो मिलनवाले तंबू में सेवा के लिए चुने जाते हैं.
“लेवी सेवा के लिए यह विधि लागू होगी: पच्चीस वर्ष की आयु से ऊपर वे मिलनवाले तंबू में सेवा प्रारंभ किया करेंगे.
हां, तब मिलनवाले तंबू में अपने भाइयों की सहायता अवश्य कर सकते हैं ताकि सेवा बिना किसी रुकावट के चलती रहे, किंतु वे स्वयं कोई कार्य नहीं करेंगे.”
मेरा संघर्ष सार्थक रहा है. मैंने अपनी दौड़ पूरी कर ली है. मैंने दृढतापूर्वक विश्वास को थामे रखा है.