ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 34:18 - सरल हिन्दी बाइबल

मीरास बांटने के लिए तुम हर एक गोत्र में से एक प्रधान चुनोगे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और हर एक परिवार समूह से तुम एक नेता चुनोगे। ये लोग भूमि का बँटवारा करेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और देश को बांटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू पैतृक अधिकार हेतु भूमि का आबंटन करने के लिए प्रत्‍येक कुल से उसका अगुआ लेना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और देश को बाँटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और देश को बाँटने के लिये एक-एक गोत्र का एक-एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें



गिनती 34:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी,


“मीरास के रूप में भूमि बांटने के लिए चुने गए व्यक्ति ये हैं: पुरोहित एलिएज़र तथा नून के पुत्र यहोशू.


“चुने गए व्यक्ति ये हैं: “यूदाह गोत्र से येफुन्‍नेह का पुत्र कालेब;


ये सब वे हैं, जिन्हें इस्राएलियों को कनान देश में मीरास की भूमि बांटने का आदेश दिया गया था.


ये ही हैं वे क्षेत्र, जो पुरोहित एलिएज़र, नून के पुत्र यहोशू तथा इस्राएल वंशजों के गोत्रों के परिवारों के प्रधानों ने शीलो में याहवेह के समक्ष मिलनवाले तंबू के प्रवेश पर आवंटित की. इस प्रकार समस्त भूमि का विभाजन सम्पन्‍न हो गया.