Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 34:18 - पवित्र बाइबल

18 और हर एक परिवार समूह से तुम एक नेता चुनोगे। ये लोग भूमि का बँटवारा करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 और देश को बांटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 तू पैतृक अधिकार हेतु भूमि का आबंटन करने के लिए प्रत्‍येक कुल से उसका अगुआ लेना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 और देश को बाँटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 मीरास बांटने के लिए तुम हर एक गोत्र में से एक प्रधान चुनोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 और देश को बाँटने के लिये एक-एक गोत्र का एक-एक प्रधान ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

“ये लोग हैं जो भूमि बाँटने में तुम्हारी सहायता करेंगेः याजक एलीआज़ार, नून का पुत्र यहोशू


नेताओं के नाम ये हैं: यहूदा के परिवार समूह से, यपुन्ने का पुत्र कालेब;


यहोवा ने मूसा से कहा,


यहोवा ने इन पुरुषों को इस्राएल के लोगों में कनान की भूमि बाँटने के लिये चुना।


इस प्रकार ये सारे प्रदेश इस्राएल के विभिन्न परिवार समूह को दिये गए। प्रदेश का बँटवारा करने के लिये शिलो में याजक एलीआज़र नून का पुत्र यहोशू और हर एक परिवार समूह के प्रमुख एकत्र हुए। वे यहोवा के सामने मिलापवाले तम्बू के द्वार पर इकट्ठे हुए थे। इस प्रकार उन्होंने प्रदेश का विभाजन पूरा कर लिया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों