रामाह का शिमेई अंगूर के खेतों का अधीक्षक था. शेफ़ामवासी ज़ब्दी अंगूर के खेतों से आनेवाली दाखमधु की देखभाल और भंड़ारण करने का अधीक्षक था.
गिनती 34:10 - सरल हिन्दी बाइबल पूर्वी सीमा के लिए तुम हाज़ार-एनान से शेफम तक रेखा डालोगे, पवित्र बाइबल तुम्हारी पूर्वी सीमा एनान पर आरम्भ होगी और यह शापान तक जाएगी। Hindi Holy Bible फिर अपना पूरबी सिवाना हसरेनान से शपाम तक बान्धना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तुम अपनी पूर्वी सीमा हजर-एनन से शपाम तक निर्धारित करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना; |
रामाह का शिमेई अंगूर के खेतों का अधीक्षक था. शेफ़ामवासी ज़ब्दी अंगूर के खेतों से आनेवाली दाखमधु की देखभाल और भंड़ारण करने का अधीक्षक था.
पूर्व की ओर की सीमा हवरान और दमेशेक के बीच होते हुए, यरदन नदी के साथ गिलआद और इस्राएल देश के बीच, मृत सागर तक होगी और तामार तक फैलेगी. यह पूर्वी सीमा होगी.
सीमा रेखा शेफम से रिबलाह, जो एइन के पूर्व में है, की दिशा में बढ़ेगी. यह सीमा नीचे की ओर आगे बढ़कर किन्नेरेथ झील की ढलान पर पहुंचेगी.
सीमा रेखा ज़िफरोन की दिशा में आगे बढ़ेगी और इसका समापन होगा हाज़ार-एनान पर; यह होगी तुम्हारी उत्तरी सीमा.
यरदन के मुहाने तक लवण-सागर पूर्वी सीमा थी; और उत्तरी सीमा समुद्र की खाड़ी से थी, जो यरदन के मुहाने पर है.