Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 34:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 ‘तुम अपनी पूर्वी सीमा हजर-एनन से शपाम तक निर्धारित करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 तुम्हारी पूर्वी सीमा एनान पर आरम्भ होगी और यह शापान तक जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 फिर अपना पूरबी सिवाना हसरेनान से शपाम तक बान्धना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 पूर्वी सीमा के लिए तुम हाज़ार-एनान से शेफम तक रेखा डालोगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:10
5 क्रॉस रेफरेंस  

अंगूर अद्यानों में काम करनेवालों का अधिकारी शिमई था। वह रामाह नगर का रहने वाला था। अंगूर-उद्यानों की फसल को सुरागारों के लिए सुरक्षित रखने वालों का अधिकारी जब्‍दी था, जो शपेम नगर का रहने वाला था।


‘पूर्वी सीमा − यह हौरान और दमिश्‍क के मध्‍य स्‍थित हसर-एनोन नगर से आरम्‍भ होगी। फिर गिलआद और इस्राएल प्रदेश के बीच, मृत सागर और तामार तक यर्दन नदी सीमा बनाती है। यही पूर्व की सीमा होगी।


सीमा-रेखा शपाम से आइन की पूर्वी दिशा में रिबलाह की ओर जाएगी। वहाँ से सीमा-रेखा नीचे की ओर उतरकर किन्नेरेत सागर के पूर्वीय तट पर पहुँचेगी।


वहाँ से वह जिप्रोन तक जाएगी, और हजर-एनन पर समाप्‍त होगी। यह तुम्‍हारी उत्तरी सीमा होगी।


यर्दन नदी के मुहाने तक मृत सागर ही यहूदा कुल के क्षेत्र की पूर्वी सीमा थी। उत्तरी सीमा यर्दन नदी के मुहाने पर मृत-सागर की खाड़ी से आरम्‍भ होती थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों