Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 34:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 तुम्हारी पूर्वी सीमा एनान पर आरम्भ होगी और यह शापान तक जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 फिर अपना पूरबी सिवाना हसरेनान से शपाम तक बान्धना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 ‘तुम अपनी पूर्वी सीमा हजर-एनन से शपाम तक निर्धारित करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 “फिर अपनी पूर्वी सीमा हसरेनान से शपाम तक बाँधना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 पूर्वी सीमा के लिए तुम हाज़ार-एनान से शेफम तक रेखा डालोगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:10
5 क्रॉस रेफरेंस  

और दाख की बारियों का अधिकारी रामाई शिमी और दाख की बारियों की उपज जो दाखमधु के भण्डारों में रखने के लिये थी, उसका अधिकारी शापामी जब्दी था।


पूर्वी सीमा जिसकी एक ओर हौरान दमिश्क; और यरदन की ओर गिलाद और इस्राएल का देश हो; उत्तरी सीमा से लेकर पूर्वी ताल तक उसे मापना। पूर्वी सीमा तो यही हो।


और वह सीमा शपाम से रिबला तक, जो ऐन के पूर्व की ओर है, नीचे को उतरते-उतरते किन्नेरेत नामक ताल के पूर्व से लग जाए;


फिर वह सीमा जिप्रोन तक पहुँचे, और हसरेनान पर निकले; तुम्हारी उत्तरी सीमा यही ठहरे।


फिर पूर्वी सीमा यरदन के मुहाने तक खारा ताल ही ठहरी, और उत्तर दिशा की सीमा यरदन के मुहाने के पास के ताल के कोल से आरम्भ करके,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों