तब याहवेह ने उस समय से तय अवधि तक के लिए इस्राएल देश पर महामारी भेज दी. दान से बेअरशेबा तक 70,000 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.
गिनती 25:9 - सरल हिन्दी बाइबल महामारी से मरने वालों की संख्या 24,000 पहुंच गई. पवित्र बाइबल इस बीमारी से चौबीस हजार लोग मर चुके थे। Hindi Holy Bible और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी महामारी में मारे गए लोगों की संख्या चौबीस हजार थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मरी से चौबीस हज़ार मनुष्य मर गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए। (1 कुरि. 10:8) |
तब याहवेह ने उस समय से तय अवधि तक के लिए इस्राएल देश पर महामारी भेज दी. दान से बेअरशेबा तक 70,000 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.
याहवेह ने लोगों के बीच एक महामारी भेजी, क्योंकि उन लोगों ने अहरोन से कहकर बछड़ा बनवाया था और उसकी उपासना की थी.
ये वे ही थे, जिन्होंने उस देश का अत्यंत भयानक चित्र प्रस्तुत किया था, याहवेह ही के सामने महामारी से उनकी मृत्यु हो गई.
ये ही तो थीं वे, जिन्होंने पेओर में बिलआम की सलाह पर इस्राएलियों को याहवेह के विरुद्ध बलवा के लिए उकसाया था, जिसके कारण याहवेह की सभा में महामारी फैल गई थीं.
हम वेश्यागामी में लीन न हों, जैसे उनमें से कुछ हो गए थे और परिणामस्वरूप, एक ही दिन में तेईस हज़ार की मृत्यु हो गई.