Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 25:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए। (1 कुरि. 10:8)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 इस बीमारी से चौबीस हजार लोग मर चुके थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 फिर भी महामारी में मारे गए लोगों की संख्‍या चौबीस हजार थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और मरी से चौबीस हज़ार मनुष्य मर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 महामारी से मरने वालों की संख्या 24,000 पहुंच गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 25:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा इस्राएलियों में सवेरे से ले ठहराए हुए समय तक मरी फैलाए रहा; और दान से लेकर बेर्शेबा तक रहनेवाली प्रजा में से सत्तर हजार पुरुष मर गए।


अतः यहोवा ने उन लोगों पर विपत्ति भेजी, क्योंकि हारून के बनाए हुए बछड़े को उन्हीं ने बनवाया था।


उस देश की वे नामधराई करनेवाले पुरुष यहोवा के मारने से उसके सामने मर गये।


और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।


तब यहोवा ने मूसा से कहा,


फिर यहोवा ने मूसा और एलीआजर नामक हारून याजक के पुत्र से कहा,


देखो, बिलाम की सम्मति से, पोर के विषय में इस्राएलियों से यहोवा का विश्वासघात इन्हीं स्त्रियों ने कराया, और यहोवा की मण्डली में मरी फैली।


और न हम व्यभिचार करें; जैसा उनमें से कितनों ने किया और एक दिन में तेईस हजार मर गये। (गिन. 25:1, गिन. 25:9)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों