गिनती 14:37 - सरल हिन्दी बाइबल37 ये वे ही थे, जिन्होंने उस देश का अत्यंत भयानक चित्र प्रस्तुत किया था, याहवेह ही के सामने महामारी से उनकी मृत्यु हो गई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 वे लोग इस्राएली लोगों में परेशानी फैलाने के लिए उत्तरदायी थे। इसलिए यहोवा ने एक बीमारी उत्पन्न करके उन सभी को मर जाने दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 उस देश की वे नामधराई करने वाले पुरूष यहोवा के मारने से उसके साम्हने मर गथे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 वे लोग, कनान देश की बुराई कर, असत्य समाचार लाए थे। अत: वे प्रभु के सम्मुख महामारी से मर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 उस देश की वे नामधराई करनेवाले पुरुष यहोवा के मारने से उसके सामने मर गये। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 उस देश की वे नामधराई करनेवाले पुरुष यहोवा के मारने से उसके सामने मर गये। अध्याय देखें |