ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एस्तेर 4:10 - सरल हिन्दी बाइबल

इस पर एस्तेर ने हाथाख को मोरदकय तक यह संदेश पहुंचाने का आदेश दिया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर एस्तेर ने मोर्दकै को हताक से यह कह ला भेजा:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एस्‍तर ने हताख से बात की, और उसको मोरदकय के लिए यह सन्‍देश दिया:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें



एस्तेर 4:10
3 क्रॉस रेफरेंस  

“राजा के सारे कर्मचारी एवं राजा के सारे साम्राज्य की प्रजा इस बात को जानती हैं, कि कोई स्त्री अथवा पुरुष यदि बुलाहट के बिना राजा के भीतरी आंगन में प्रवेश कर जाता है, उनके लिये एक ही नियम बनाकर रखा है, उसे मृत्यु दंड दिया जाए. उसके जीवित रह सकने का मात्र एक ही कानून शेष रहता है यदि राजा उसकी ओर अपना स्वर्ण राजदंड बढ़ाए, कि वह जीवित रह सके. मालूम है कि गत तीस दिनों से राजा द्वारा मुझे बुलाया नहीं गया है.”


तब एस्तेर ने राजा के खोजों में से हाथाख नाम खोजा को बुलवाया, जिसे स्वयं राजा ने ही एस्तेर की सेवा के लिए नियुक्त किया था; एस्तेर ने हाथाख को मोरदकय से यह मालूम करने के लिए प्रेषित किया, कि यह सब क्या हो रहा है तथा इसके पीछे क्या कारण है?


हाथाख ने वहां से लौटकर मोरदकय द्वारा प्रकट की गई समस्त बात एस्तेर को बता दी.