Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एस्तेर 4:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 एस्‍तर ने हताख से बात की, और उसको मोरदकय के लिए यह सन्‍देश दिया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 फिर एस्तेर ने मोर्दकै को हताक से यह कह ला भेजा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 इस पर एस्तेर ने हाथाख को मोरदकय तक यह संदेश पहुंचाने का आदेश दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 4:10
3 क्रॉस रेफरेंस  

‘महाराज के सब सेवक तथा साम्राज्‍य के सब प्रदेशों के निवासी यह बात जानते हैं कि जो स्‍त्री या पुरुष बिना बुलाए महल के अन्‍त:पुर में प्रवेश करेगा, उसके लिए केवल एक नियम है : प्राणदण्‍ड! यह नियम सब पर लागू है और केवल वह व्यक्‍ति प्राणदण्‍ड से बच सकता है जिसकी ओर महाराज अपने स्‍वर्ण राजदण्‍ड से संकेत करते हैं। मैं तीस दिन से महाराज के पास नहीं बुलाई गई हूँ।’


तब एस्‍तर ने हताख नामक एक खोजे को बुलाया। सम्राट क्षयर्ष ने हताख को रानी एस्‍तर की सेवा में नियुक्‍त किया था। एस्‍तर ने उसको मोरदकय के पास जाने का आदेश दिया कि वह मोरदकय से पूछे कि क्‍या बात है, और वह ऐसा क्‍यों कर रहा है।


हताख लौटा। उसने मोरदकय की बातें एस्‍तर को बताईं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों