एस्तेर 4:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 फिर एस्तेर ने मोर्दकै को हताक से यह कह ला भेजा: अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 एस्तर ने हताख से बात की, और उसको मोरदकय के लिए यह सन्देश दिया: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 इस पर एस्तेर ने हाथाख को मोरदकय तक यह संदेश पहुंचाने का आदेश दिया, अध्याय देखें |
“राजा के सब कर्मचारियों, वरन् राजा के प्रान्तों के सब लोगों को भी मालूम है, कि क्या पुरुष क्या स्त्री, कोई क्यों न हो, जो आज्ञा बिना पाए भीतरी आँगन में राजा के पास जाएगा उसके मार डालने ही की आज्ञा है; केवल जिसकी ओर राजा सोने का राजदण्ड बढ़ाए वही बचता है। परन्तु मैं अब तीस दिन से राजा के पास नहीं बुलाई गई हूँ।”