तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय किया और मेरी दुहाई सुन ली और मुझे बेटा दिया.” उसने उसका नाम दान रखा.
उत्पत्ति 46:23 - सरल हिन्दी बाइबल दान का पुत्र: हुषीम. पवित्र बाइबल दान का पुत्र: हूशीम। Hindi Holy Bible फिर दान का पुत्र हुशीम था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दान का पुत्र हूशीम था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर दान का पुत्र हूशीम था। नवीन हिंदी बाइबल दान का पुत्र : हूशीम। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर दान का पुत्र हूशीम था। |
तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय किया और मेरी दुहाई सुन ली और मुझे बेटा दिया.” उसने उसका नाम दान रखा.
इसके बाद उनकी सेना के अनुसार दान गोत्र के घराने की छावनी का झंडा था. कूच करते हुए यह सारी छावनी के लिए प्राण रक्षक सेना हुई. इस सेना का सेनापति अम्मीशद्दाय का पुत्र अहीएज़र था.