याकोब राहेल को चाहने लगे, याकोब ने लाबान से कहा, “आपकी छोटी बेटी राहेल को पाने के लिए मैं सात वर्ष आपकी सेवा करने को तैयार हूं.”
उत्पत्ति 46:19 - सरल हिन्दी बाइबल याकोब की पत्नी राहेल: योसेफ़ तथा बिन्यामिन जन्मे. पवित्र बाइबल याकूब के साथ उसकी पत्नी राहेल से पैदा हुआ पुत्र बिन्यामीन भी था। (यूसुफ भी राहेल से पैदा था, किन्तु वह पहले से ही मिस्र में था।) Hindi Holy Bible फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामिन थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर याक़ूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। नवीन हिंदी बाइबल याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र : यूसुफ और बिन्यामीन। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। |
याकोब राहेल को चाहने लगे, याकोब ने लाबान से कहा, “आपकी छोटी बेटी राहेल को पाने के लिए मैं सात वर्ष आपकी सेवा करने को तैयार हूं.”
जब योसेफ़ को मिस्र ले गये, तब फ़रोह के अंगरक्षकों के प्रधान मिस्री पोतिफर ने उसे उन इशमाएलियों से मोल ले लिया जो उसे वहां लाए थे.
“आपके सेवक हमारे पिता ने हमें स्मरण दिलाया, ‘तुम्हें स्मरण ही है कि मेरी पत्नी से मुझे दो पुत्र पैदा हुए थे,
ये सभी ज़िलपाह से जन्मे पुत्र हैं. ज़िलपाह लाबान द्वारा अपनी पुत्री लियाह को दी गईं दासी थी. उससे याकोब के सोलह जन पैदा हुए थे.
मिस्र देश में योसेफ़ के दो पुत्र मनश्शेह तथा एफ्राईम जन्मे. ये सभी योसेफ़ की पत्नी असेनाथ से जन्मे थे जो ओन के पुरोहित पोतिफेरा की पुत्री थी.