Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 46:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 याकूब की पत्‍नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्‍यामिन थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 याकूब के साथ उसकी पत्नी राहेल से पैदा हुआ पुत्र बिन्यामीन भी था। (यूसुफ भी राहेल से पैदा था, किन्तु वह पहले से ही मिस्र में था।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 फिर याक़ूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 याकूब की पत्‍नी राहेल के पुत्र : यूसुफ और बिन्यामीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 याकोब की पत्नी राहेल: योसेफ़ तथा बिन्यामिन जन्मे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 46:19
18 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब राहेल से प्रेम करता था। वह बोला, ‘मैं आपकी छोटी पुत्री राहेल के लिए सात वर्ष तक आपकी सेवा करूँगा।’


उसने यह कहते हुए उसका नाम ‘यूसुफ’ रखा कि प्रभु उसे एक और पुत्र प्रदान करे।


ये राहेल के पुत्र थे : यूसुफ और बिन्‍यामिन।


यूसुफ मिस्र देश में लाया गया। राजा फरओ के पदाधिकारी पोटीफर ने यिश्‍माएलियों के हाथ से उसे खरीदा, जो यूसुफ को वहाँ लाए थे। पोटीफर मिस्र देश का उच्‍चाधिकारी और राजमहल के अंगरक्षकों का नायक था।


हमारे पिता, आपके सेवक, ने हमसे कहा, “तुम तो जानते हो राहेल ने मुझसे दो पुत्रों को जन्‍म दिया था।


ये सेविका जिल्‍पा के, जिसे लाबान ने अपनी पुत्री लिआ को दिया था, पुत्र-पौत्र आदि थे। उसके द्वारा ये सोलह प्राणी याकूब को उत्‍पन्न हुए।


यूसुफ को मिस्र देश में मनश्‍शे और एफ्रइम नामक पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। उन्‍हें ओन नगर के पुरोहित पोटीफेरा की पुत्री आसनत ने जन्‍म दिया था।


दान, यूसुफ, बिन्‍यामिन, नफ्‍ताली, गाद और आशेर।


इस्‍साकार, जबूलून, बिन्‍यामिन,


याकूब के ही वंश में उत्‍पन्न व्यक्‍ति कुल सत्तर थे। यूसुफ पहले से ही मिस्र देश में था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों