मुझे मेरी पत्नियां एवं संतान दे दीजिए, जिसके लिए मैंने इतने वर्ष आपकी सेवा की है. जो सेवा मैं आपके लिए करता रहा हूं, वह आपको मालूम है.”
उत्पत्ति 31:6 - सरल हिन्दी बाइबल तुम दोनों को ही यह उत्तम रीति से ज्ञात है कि मैंने यथाशक्ति तुम्हारे पिता की सेवा की है. पवित्र बाइबल तुम दोनों जानती हो कि मैंने तुम लोगों के पिता के लिए उतनी कड़ी मेहनत की, जितनी कर सकता था। Hindi Holy Bible और तुम भी जानती हो, कि मैं ने तुम्हारे पिता की सेवा शक्ति भर की है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम तो जानती हो कि मैंने अपनी पूरी शक्ति से तुम्हारे पिता की सेवा की है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम भी जानती हो कि मैं ने तुम्हारे पिता की सेवा शक्ति भर की है। नवीन हिंदी बाइबल तुम दोनों जानती हो कि मैंने अपनी पूरी शक्ति से तुम्हारे पिता की सेवा की है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और तुम भी जानती हो, कि मैंने तुम्हारे पिता की सेवा शक्ति भर की है। |
मुझे मेरी पत्नियां एवं संतान दे दीजिए, जिसके लिए मैंने इतने वर्ष आपकी सेवा की है. जो सेवा मैं आपके लिए करता रहा हूं, वह आपको मालूम है.”
किंतु याकोब ने लाबान से कहा, “मैंने आपकी सेवा कैसे की है, यह बात आपसे छिपी नहीं है, और आपके पशु की देखरेख भी मैंने कैसे की हैं.
इतना होने पर भी तुम्हारे पिता ने मेरे साथ छल किया और दस अवसरों पर मेरे पारिश्रमिक में परिवर्तन किए हैं; फिर भी परमेश्वर ने उन्हें मेरी कोई हानि न करने दी.
सेवको, पूरे आदर भाव में अपने स्वामियों के अधीन रहो; भले और हितैषी स्वामियों के ही नहीं परंतु बुरे स्वामियों के भी.