इब्रानियों 12:12 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये शिथिल होते जा रहे हाथों तथा निर्बल घुटनों को मजबूत बनाओ. पवित्र बाइबल इसलिए अपनी दुर्बल बाहों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ। Hindi Holy Bible इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो, नवीन हिंदी बाइबल अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। (यशा. 35:3) |
और जब वे तुमसे पूछें, ‘क्यों कराह रहे हो?’ तो तुम उनसे कहना, ‘उस समाचार के कारण, जो मुझे मिला है. हर एक का हृदय डर से भर जाएगा और हर एक का हाथ पंगु हो जाएगा; हर एक का मनोबल गिरेगा और हर एक के घुटने पानी के नाई कमजोर हो जाएंगे.’ यह होनेवाला है! यह निश्चय होगा, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.”
उसे देखकर राजा के चेहरे का रंग उड़ गया और वह इतना डर गया कि उसके पैर ढीले हो गए और कांपने से उसके घुटने एक दूसरे से टकराने लगे.
उसे लूट लिया, छीन लिया और निर्वस्त्र कर दिया गया है! उसमें साहस ही न रहा, उसके घुटनों का बल जाता रहा, शरीर कांप रहे हैं और प्रत्येक के चेहरे का रंग उड़ गया है.
प्रिय भाई बहनो, हम तुमसे विनती करते हैं कि जो बिगड़े हुए हैं, उन्हें फटकार लगाओ; जो डरे हुए हैं, उन्हें ढाढस दो, दुर्बलों की सहायता करो तथा सभी के साथ धीरजवान बने रहो.
उन पर विचार करो, जिन्होंने पापियों द्वारा दिए गए घोर कष्ट इसलिये सह लिए कि तुम निराश होकर साहस न छोड़ दो.
क्या तुम उस उपदेश को भी भुला चुके हो जो तुम्हें पुत्र मानकर किया गया था? “मेरे पुत्र, प्रभु के अनुशासन को व्यर्थ न समझना, और उनकी ताड़ना से साहस न छोड़ देना,