ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 15:1 - सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद तेमानी एलिफाज़ के उद्गार ये थे:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस पर तेमान नगर के निवासी एलीपज ने अय्यूब को उत्तर देते हुए कहा:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब तेमानी एलीपज ने कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेमान नगर के रहने वाले एलीपज ने कहा:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब तेमानी एलीपज ने कहा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब तेमानी एलीपज ने कहा

अध्याय देखें



अय्यूब 15:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब तक वह देह में होता है, पीड़ा का अनुभव करता है, इसी स्थिति में उसे वेदना का अनुभव होता है.”


“क्या किसी बुद्धिमान के उद्गार खोखले विचार हो सकते हैं तथा क्या वह पूर्वी पवन से अपना पेट भर सकता है?


जब अय्योब के तीन मित्रों को अय्योब की दुखद स्थिति का समाचार प्राप्‍त हुआ, तब तीनों ही अपने-अपने स्थानों से अय्योब के घर आ गए, तेमानी से एलिफाज़, शूही से बिलदद तथा नआमथ से ज़ोफर. इन तीनों ने योजना बनाई कि सहानुभूति एवं सांत्वना देने के लिए वे अय्योब से भेंट करेंगे.


तब तेमानवासी एलिफाज़ ने प्रत्युत्तर में कहा:


तब तेमानवासी एलिफाज़ ने उत्तर दिया:


अय्योब से अपना आख्यान समाप्‍त करके याहवेह ने तेमानी एलिफाज़ से पूछा, “मैं तुमसे तथा तुम्हारे दोनों मित्रों से अप्रसन्‍न हूं, क्योंकि तुमने मेरे विषय में वह सब अभिव्यक्त नहीं किया, जो सही है, जैसा मेरे सेवक अय्योब ने प्रकट किया था.


तब तेमानी एलिफाज़ ने, शूही बिलदद ने तथा नआमथी ज़ोफर ने याहवेह के आदेश के अनुसार अनुपालन किया तथा याहवेह ने अय्योब की याचना स्वीकार कर ली.