अय्यूब 15:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 “क्या किसी बुद्धिमान के उद्गार खोखले विचार हो सकते हैं तथा क्या वह पूर्वी पवन से अपना पेट भर सकता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “अय्यूब, य़दि तू सचमुच बुद्धिमान होता तो रोते शब्दों से तू उत्तर न देता। क्या तू सोचता है कि कोई विवेकी पुरुष पूर्व की लू की तरह उत्तर देता है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, वा अपने अन्त:करण को पूरबी पवन से भरे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘क्या बुद्धिमान मनुष्य थोथे ज्ञान के बल पर उत्तर देता है? अथवा पूरवी वायु के सदृश निस्सार और हानिकारक तर्क करता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, या अपने अन्त:करण को पूरबी पवन से भरे? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, या अपने अन्तःकरण को पूर्वी पवन से भरे? अध्याय देखें |