Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 15:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 तब तेमानी एलीपज ने कहा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इस पर तेमान नगर के निवासी एलीपज ने अय्यूब को उत्तर देते हुए कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 तब तेमानी एलीपज ने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 तेमान नगर के रहने वाले एलीपज ने कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 तब तेमानी एलीपज ने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इसके बाद तेमानी एलिफाज़ के उद्गार ये थे:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 15:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

केवल उसकी अपनी देह को दुःख होता है; और केवल उसका अपना प्राण ही अन्दर ही अन्दर शोकित होता है।”


“क्या बुद्धिमान को उचित है कि अज्ञानता के साथ उत्तर दे, या अपने अन्तःकरण को पूर्वी पवन से भरे?


जब तेमानी एलीपज, और शूही बिल्दद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं, तब वे आपस में यह ठानकर कि हम अय्यूब के पास जाकर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने-अपने यहाँ से उसके पास चले।


तब तेमानी एलीपज ने कहा,


तब तेमानी एलीपज ने कहा,


और ऐसा हुआ कि जब यहोवा ये बातें अय्यूब से कह चुका, तब उसने तेमानी एलीपज से कहा, “मेरा क्रोध तेरे और तेरे दोनों मित्रों पर भड़का है, क्योंकि जैसी ठीक बात मेरे दास अय्यूब ने मेरे विषय कही है, वैसी तुम लोगों ने नहीं कही।


यह सुन तेमानी एलीपज, शूही बिल्दद और नामाती सोपर ने जाकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार किया, और यहोवा ने अय्यूब की प्रार्थना ग्रहण की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों